लेखनी प्रतियोगिता -22-Jan-2022
काफी हाउस
कई बार हम कुछ ऐसी यादें जी लेते हैं जिन्हें जिंदगी भरी भुलाना मुश्किल सा हो जाता है या यूँ कहिये आँख बंद कर उस याद को दुबारा जी लेते है, ऐसा ही एक किस्सा लीना के साथ हुआ वो अपने दोस्तों के साथ मनाली ट्रिप पर गई थी, घर वालो से लड़ झगड़ कर, भारतीय संस्कृति आज भी ल़डकियों को अकेले घूमने की अनुमती नहीं देती, इस के पीछे थोड़ा डर ये कि लड़की के साथ कोई गलत हादसा ना हो जाए और आधे से ज्यादा क्या कहूं गँवार लोगों की टोली जो हर आजादी सिर्फ लड़कों को ही देगी। प्यारा समाज जो ल़डकियों को आजादी देने चाहता ही नहीं। बस 6 ल़डकियों के ग्रुप में सभी के माता-पिता ने जाने को हामी भरी।लेकिन लीना उसे आना था तो वो लड़ झगड़ कर आई, उनकी माताजी कहती हैं शादी हो जाए पति के साथ घूमती रहना कुल्लू मनाली,लंदन जो दिल करे। अब उन महान आत्मा से पूछो जैसे तुम्हारे पति घुमा रहे हैं सालों से रसोई में ठीक वैसे। 😝😝😝😝 सच में माता-पिता की कुछ बातें वाकई मज़ाक उड़ाने लायक लगती है। वो महान महिलाये जानती है शादी के बाद असली जिंदगी है क्या फिर भी पति का झंडा लहराना उन्हें बहुत पसंद होता है, तो भाई लीना दोस्तों के साथ मनाली ठण्ड का मौसम, बर्फ गिर रही है सब ने मिलकर खूब मस्ती की ओर फिर गए एक काफी हाऊस, ठण्ड दूर करने की सबसे अच्छी दवा प्यारी काफी, और सच कहूं तो मुझे तो लगता है काफी से पेट भी भर जाता है आप सभी का नहीं पता पर मेरे साथ ये बात है। तो सभी ने काफी ऑर्डर की ओर फोटो लेने लगी। लीना सारी सहेलियों में सबसे सुंदर और बोल्ड लड़की थी उसके पीछे कारण था परिवार जहाँ बच्चों को ज्यादा बंदिशों में रखा जाता है वो उतने ही उग्र हो जाते है। तो ये जो काफी हाऊस था यंग लड़कों ने ही चला रखा था तो वो उनके ग्रुप को नोटिस कर रहे थे उनमे से एक लड़का निर्मित उसे लीना पसंद आ गई दोस्तों को बोला yar नंबर दिलवा दो अच्छी सी पार्टी दूँगा, दोस्त भी जुगाड़ लगाने लगे उनमे से एक गया सबको काफी दी और लीना पर गिरा दी। बस उसने गिराई और लीना ने जोर से चिल्लाया देख कर काम कर सेल ल़डकियों को देखने में ही ध्यान रखेगा। वो बोला सॉरी प्लीज अंदर जाकर साफ कर लीजिए अब एक दोस्त और ज्यादा चालक बाथरूम के रास्ते में सर्फ का पानी वो भी चिकने फर्श पर लीना मुह उठाए चली आ रही अचानक से गिर गई और तुरंत उस दोस्त को भेजा जिसे नंबर चाहिए था। लीना बहुत जोर से गिरी अचानक फिसल जाना बहुत तकलीफ देह होता है वो दर्द में थी उस लड़के ने लीना को गोद में उठाया और दोस्तों के पास ले गया, और फर्स्ट एड मंगा कर बाम पैरों पर लगाने लगा उस को भी बुरा लगा नंबर के चक्कर में दोस्तों ने घटिया काम कर दिया। और लीना की सभी दोस्त उन लड़कों पर चिल्लाने लगी जब बात थोड़ी नॉर्मल हुई। उस लड़के ने कहाँ माफ़ कीजिए ये मेरा काफी हाऊस है। जो हुआ वो हमारी गलती है।लीना ने बात सम्हाली रहने दो यार में ही मुह उठाए चली गई देखना था, उसे वो लड़का अच्छा लगा और काफी सभ्य भी, अपनी गलती मानने वाला, अब उस लड़के ने आगे बात की आप सब कितने दिन हैं यहाँ तो लीना की एक दोस्त बोली 4 दिन और वो लड़का बोला हमारी माफी के बदले पूरे 4 दिन जितनी दफा काफी का मन हो आईए आप लोगों के लिए फ्री रहेगा, सब हंसने लगी सच क्यूंकि मनाली में काफी हाऊस थोड़े महंगे होते है। लड़का बोला लिख कर दूँ। लीना उसे देख कर मुस्काई। वो बोला आपका नाम क्या है वो बोली लीना, तो वो बोला लीना जी अभी ज्यादा तकलीफ तो नहीं हो तो हॉस्पिटल लेकर चलूँ। वो बोली नहीं लेकिन जब खड़ी हुई उसकी कमर में ज्यादा दर्द हुआ, वो बोला आप चलिए प्लीज, डाक्टर ने कहाँ कुछ दवाइयां देनी होगी उस कमर वाले हिस्से में कुछ सूजन सी आगयी है लीना चल नहीं पा रही थी फिर उस लड़के ने लीना को गोद में उठाकर कार में पीछे की सीट पर उसकी दोस्त के साथ बिठाया। लीना कर दोस्त उसे छेड़ रहे थे क्यूंकि वो लड़का सुंदर अच्छे घर का और शानदार काफी हाऊस का मालिक था। सेटिंग कर ले यार,लीना बोली चुप। लीना अब ठीक थी मनाली में आखिरी दिन वो सब काफी पीने आए। और लीना ने पूछा एक काम करने वाले से मालिक का नाम क्या है वो बोले निर्मित, लीना जोर से बोली निर्मित जी आज हमारा आखिरी दिन है यहाँ आईए ।
निर्मित बोला जी बस आया, हमारे शहर बनारस आईए,और तब हम आपकी खातिरदारी करेंगे। निर्मित बोला जी जरूर आप बोलिए तो साथ ही चल सकता हूं ।लीना की सहेलियाँ हंसने लगी। जाते समय निर्मित ने एक पर्ची पर अपना नंबर लिख कर लीना को दिया और लिखा जब मन हो याद कर सकती हो। बस लीना के दोस्तों ने कहा कर ना कॉल, निर्मित ने लीना का नंबर सेव किया, थोड़े दिन बातें हुईं फिर निर्मित बनारस गया तो सही लेकिन अपने माता पिता भाई बहन करीबी रिश्तेदारों के साथ क्यूंकि अब वो वहां लीना से शादी का हाथ मांगने गया। लीना और निर्मित के लिए वो काफी हाऊस क्या मायने लगता होगा वो ही जाने पर उन्होंने उसे मनाली के सबसे बढ़िया काफी हाऊस मे तब्दील किया।
By-Rekha mishra
Seema Priyadarshini sahay
24-Jan-2022 09:51 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Niraj Pandey
23-Jan-2022 07:25 PM
बहुत ही बेहतरीन
Reply
Punam verma
23-Jan-2022 09:35 AM
Nice
Reply